Ford Endeavor एसयूवी के इस वेरियंट में भी शामिल हुई सनरूफ
1/21/2018 5:33:10 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी लग्जरी एसयूवी एंडेवर के 4X2 टाइटैनियम वेरियंट में सनरूफ को शामिल कर पेश कर दिया है। इस नए वेरियंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 29.57 लाख रुपए है। बता दें कि इससे पहले सनरूफ फीचर केवल एंडेवर के टॉप मॉडल Endeavour 3.2 में ही था।
कंपनी ने इस वेरियंट में 2.2 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन देती है। यह इंजन 158 Bhp की पावर और 385 Nm का आउटपुट देता है। एंडेवर के सभी वेरियंट्स में इंजन को 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बता दें कि एंडेवर का ट्रेंड वेरियंट 25.65 लाख रुपए और 3.2 Titanium 4X4 वेरियंट 32.09 लाख रुपए में उपलब्ध है।