50,000 रुपए में शुरू हुई BMW की इन बाइक्स की बुकिंग

4/19/2018 4:18:36 PM

जालंधरः जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की BMW G310 और G310 GS बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। इन बाइक्स का बुकिंग 50 हजार रुपए से शुरू होती है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनो बाइक्स की इंडिया की लांचिंग के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। 


 
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इन बाइक्स की कीमत के बारें में बात करें तो BMW G310 की कीमत 3 लाख रुपए और BMW G310 GS की कीमत 3.5 लाख रुपए हो सकती है। बीएमडब्लयू की इन बाइक्स को 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कंपनी जल्द ही इन बाइक्स को भारत में पेश करेगी। 

 

इंजन की बात करें तो इन बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 34 एचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इनमें ऐंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम (एबीएस) का फीचर भी दिया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static