एलोन मस्क की बढ़ी मुश्किलें: Starlink को लौटाने होंगे भारतीय ग्राहकों के पैसे, सरकार ने दिया आदेश

1/5/2022 12:03:05 PM

गैजेट डेस्क: एलोन मस्क की कंपनी Starlink अब भारतीय ग्राहकों को पैसे लौटाने वाली है। इंटरनेट सर्विस देने के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर के दौरान ग्राहकों से कुछ पैसे लिए थे जिन्हें कि अब कंपनी लौटाना शुरू कर देगी।

पैसे लौटाने का आदेश दूरसंचार विभाग की तरफ से दिया गया है। सरकार का कहना है कि Starlink को जब तक भारत में इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक वह ग्राहकों से पैसे नहीं ले सकती। कहा जा रहा है कि स्टारलिंक ने अब ग्राहकों को रिफंड के संबंध में ई-मेल भेजने शुरू कर दिए हैं, जिन्होंने स्टारलिंक के इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि Starlink इंडिया के डायरेक्टर संजय भार्गव ने कुछ समय पहले बताया था कि स्टारलिंक को अभी तक 5,000 प्री-बुकिंग मिली थीं। इन प्री-आर्डर के तौर पर कंपनी ने प्रत्येक कस्टमर से करीब 7,200 रुपये चार्ज किए थे। अब कंपनी ने प्री-बुकिंग बंद कर दी है। संजय भार्गव के पोस्ट के मुताबिक Starlink के कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 1,58,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते थे

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static