भारत में OnePlus 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन लांच

12/14/2017 9:20:28 PM

जालंधर- मुंबई में अायोजित एक इवेंट के दौरान वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में व्हाइट बैक पैनल है जिसपर स्टार वार्स का लोगो है। अलर्ट स्लाइडर लाल रंग का हो गया है और इसके अलावा कई वॉलपेपर्स पहले से लोड हैं। कंपनी की ओर से वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के लिए एक मजबूत कवर भी दिया जा रहा है।

PunjabKesariकीमत व उपलब्धता

वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 38,999 रुपए है और  यह स्मार्टफोन 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन को Amazon India, OnePlusStore.in और वनप्लस के एक्सपीरियंस ज़ोन में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी बिक्री गुरुवार मध्यरात्रि से शुरू होगी।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशनंस            

OnePlus 5T Star Wars Limited Edition के स्पेसिफिकेशन आम वनप्लस 5टी वाले ही हैं। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड, प्रोसेसर 2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835, रैम 8 GB,  स्टोरेज 128 GB, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नॉगट ऑक्सीजन ओएस और बैटरी 3300 mAh की है।

PunjabKesariइसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 MP और सेकेंडरी कैमरा 20 MP का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 MP का है। वहीं इस स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो अब रियर हिस्से पर है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static