यूट्यूब पर अाया फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फैन्स के लिए खास फीचर

6/15/2018 11:31:32 AM

जालंधरः दुनिया के सबसे लोकप्रिय Fifa World Cup का अागाज गुरुवार से हो गया है। इस वर्ल्ड कप में सभी टेक कंपनियां फीफा के मौके को भुनाने की कोशिश कर रही है। एप्पल, गूगल, एयरटेल जैसी कंपनियां अपने यूजर्स को फीफा स्पेशल ऑफर दे रही है। वहीं, अब यूट्यूब ने अपने फीफा फैंस के लिए अपने होमपेज पर एक नया फीचर दिया है। फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुडी हुई वीडियोज को देखना यूट्यूब पर अब अासान हो गया है। 

 

अापको बता दें कि जब अाप यूट्यूब खोलेगें तो अापको इसके होमपेज के बाई तरफ फुटबाल से जुडा एेनिमेटेड वीडियो देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करने से यूजर्स को 2018 fifa world cup पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यूट्यूब में अब यूजर्स को फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी वीडियो देखने को मिलेगी। 

 

इसके अलावा यूट्यूव के होमपेज पर इस फीचर के अलावा यूजर्स को 2018 फीफा वर्ल्ड कप के पेज पर सबसे ऊपर दायीं तरफ एक स्कोर कोर्ड भी दिया गया है। इस दौरान अापको फीफा में चल रहे मैच का स्कोर देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही फीफा का अॉफिशयल पेज खुल जाएगा और फीफा टीवी में अाप उस मैच को अासानी से देख सकतें है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static