साउंड वन ने नया ब्लूटुथ स्पोर्ट्स ईयरफोन भारत में किया लांच

4/23/2018 5:18:18 PM

जालंधरः हांग-कांग की अॉडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने अपने नए X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन्स को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इन ईयरफोन की कीमत 2,490 रुपए रखी है। इच्छुक ग्राहक इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 1,490 रुपए में खरीद पाएंगे। साथ ही इन ईयरफोन पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इन ईयरफोन को अाप अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, मिंत्रा और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है।

 

इसके अलावा इन ब्लूटुथ में 4.1 के साथ 10mm के स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें नॉयस सप्रेशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो बाहरी आवाजों को दूर रख यूजर्स को बेहतर अनुभव देता है। इन ईयरफोन्स की फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz-20KHz है ये ईयरफोन वजन में भी काफी हल्के है। जिस कारण इसे अासानी से कानों मे फिट किया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इनमें 80mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है, जिससे अाप लगातार 6 घंटे कर म्यूजिक सुन सकते है।  वहीं, चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static