23MP रियर कैमरे के साथ आया Sony Xperia XA2 Plus

7/12/2018 12:44:42 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने Xperia XA2 Plus स्मार्टफोन को पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके रियर में दिया गया 23 MP का कैमरा, बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। Sony Xperia XA2 Plus को ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अपने इस फोन को लंदन में अायोजित एक इंवेट के दौरान पेश किया गया है। फोन को अगस्त 2018 में उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई अाधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

PunjabKesari

 

Sony Xperia XA2 Plus

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6 इंच फुल-एचडी+, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 630, रैम 4 जीबी / 6 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 400 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैटरी 3,580 एमएएच जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट है। फ्रंट पैनल पर 120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

वहीं कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। इसके अलावा  सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस के लिए नया स्टाइल कवर स्टैंड भी लांच किया गया है जो ब्लैक और सिल्वर रंग में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static