सोनी के इन स्मार्टफोन्स में अब नहीं होगा night mode फीचर
2/17/2018 10:56:11 AM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने पिछले दिनों अपने दो स्मार्टफोन Xperia X और Xperia X Compact के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo का रोल आउट जारी किया था। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अब ‘Night Light’ फीचर को भी अपने स्मार्टफोन में जल्द ही मुहैया कराएगी। बता दें कि सोनी मोबाइल ने ‘Night Light’ मोड को पिछले साल अपने कॉन्सेप्ट सॉफ्टवेयर के अंतर्गत पेश किया था जो कि बेहतर कार्य कर रहा था।
इसके अलावा सोनी के Xperia XA1 सीरीज फोन Good night actions फीचर के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी ने अब पुष्टि की है कि कार्यक्षमता को Oreo अपडेट में वापस ले लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि Xperia फोन में इस फीचर के आने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। सोनी द्वारा ‘Night Light’ को कॉन्सेप्ट बिल्ड के माध्यम से पेश किया गया था, लेकिन यह फीचर अपने स्थिर सॉफ्टवेयर चैनल में नहीं लाया गया था।

