Sony ने भारत में लांच किया अल्ट्रा-पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर, जानें खासियत

7/21/2018 12:53:37 PM

जालंधर- इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अल्ट्रा-पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर MP-CD1 लांच किया है। इस नए अल्ट्रा-पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर का वजन 280 ग्राम है। यह किसी भी सरफेस को वाइड स्क्रीन पर बदलने में सक्षम है। इस प्रोजेक्टर में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट डीएलपी IntelliBright टेक्नोलॉजी लगाई गई है। यह टेक्नोलॉजी इंटेलीजेंटली ब्राइटनेस और पावर कंजप्शन को मैनेज करती है। इस प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस रेटिंग 105 एएनएसआई lumens है जो इसे काफी शानदार बना रही है।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

इस नए पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर की कीमत 29,990 रुपए है और यह 3 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन

सोनी MP-CD1 अल्ट्रा-पोर्टेबल मोबाइल प्रोजेक्टर में एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। इस प्रोजेक्टर में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे यूजर्स दो घंटे तक नॉन-स्टॉप चला सकते हैं। वहीं इसमें ऑटोमेटिक कीस्टोन करेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जोकि फुल स्क्रीन डिस्प्ले प्रोजेक्शन की अनुमति देती है। सोनी MP-CD1 प्रोजेक्टर में यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static