सोनी ने भारत में उतारा अपना सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

7/26/2018 12:30:15 PM

जालंधर- सोनी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ2 लांच किया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि 4K HDR मूवी रिकॉर्डिंग के साथ है और इसमें ISO सेंसेटिविटी फोटोज के लिए 51200 और वीडियोज के लिए ISO 12800 है। वहीं स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जोकि 4K HDR वीडियो सपोर्ट और सुपर स्लो-मोशन वीडियोज को 960FPS के हिसाब से बनाने के क्षमता के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

PunjabKesari

 

कीमत 

इस नए स्मार्टफोन की कीमत 72,990 रूपए है और बिक्री के लिए 1 अगस्त से देशभर में चुनिंदा मोबाइल रिटेल स्टोर्स और सोनी सेंटर्स पर उपलब्ध होगा। सोनी ने केवल इसका लिक्विड ब्लैक कलर वेरिेएंट ही यहां पेश किया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पहले इस साल के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के दौरान पेश किया था।

 

PunjabKesari

 

IP65/68 रेटिंग

ये स्मार्टफोन IP65/68 रेटिंग के साथ है यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट क्षमता के साथ है। वहीं कंपनी ने इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी नहीं दिया है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच के डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है, वहीं 18:9 के असपैक्ट रेशियो के साथ इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इसमें फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स S- फोर्स फ्रंट सरराउंड के साथ दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं और इसमें 3180mAh क्षमता वाली बैटरी है जोकि वायरलैस चार्जिंग क्षमता के साथ है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 5, GPS, USB 3.1 टाइप-C, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और NFC आदि हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static