Sony ने भारत में लांच किया अपना नया ‘स्मार्ट’ ऑडियो सिस्टम

7/11/2017 9:24:43 PM

जालंधर- भारतीय बाजार में सोनी इंडिया ने नया उच्च क्षमता वाला पोर्टेबल होम ऑडियो सिस्टम लांच किया है। जिसकी कीमत 33,990 रुपए है। जानकारी के अनुसार 13 जुलाई से यह उत्पाद सभी सोनी केंद्रों तथा प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।‘एमएचसी-वी50डी’ नवीनतम मोशल कंट्रोल प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे ट्रैक का प्रबंधन किया जा सकता है।

sony

यह स्पीकर सोनी के वन वॉक्स ऑडियो सिस्टम से जुड़कर आवाज को परिवर्धित कर देता है तथा उच्च क्षमता वाली ऑडियो चेन प्रभाव उत्पन्न करता है। कंपनी ने बताया कि इस फीचर के एकॉस्टिक अनुभव बढ़ाने तथा शक्तिशाली आवाज मुहैया कराने के लिए डिजायन किया गया है।

इसके अलावा इस स्मार्ट प्रौद्योगिकी की मदद से स्मार्टफोन को दाए या बाए हिलाकर ट्रैक को बदला जा सकता है तथा पसंदीदा ट्रैक को बजाया या रोका जा सकता है और आवाज की तीव्रता को भी कम-ज्यादा किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static