35mm फूल फ़्रेम CMOS सेंसर के साथ सोनी ने भारत में लांच किया A9 कैमरा

7/18/2017 6:25:55 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने A9 डिजिटल कैमरा लांच किया जो दुनिया के पहले 35mm फुल फ्रेम वाले सीएमओएस सेंसर और 24.2 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन से लैस है। कंपनी ने इस कैमरे की कीमत 3,29,990 रुपए रखी है और यह 29 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अन्य मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम और एसईएल1224जी की कीमत क्रमश: 1,99,990 रुपए, 1,79,990 रुपए और 1,39,990 रुपए है।

बता दें कि A9 में ब्लैकआउट फ्री शूटिंग 20 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। अन्य फीचर्स के साथ इसका ट्रैकिंग कैलकुलेशन 60 एएफ/एई है तथा अधिकतम शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड तक है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “35mm फुल फ्रेम स्टेक्ड एक्समोर आरएस सीएमओएस सेंसर का डाटा प्रोसेसिंग स्पीड सोनी के पिछले मिररलेस कैमरे से 20 गुणा ज्यादा तेज है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static