Snopes अब नहीं करेगी फेसबुक के लिए फैक्ट्स चेक
2/2/2019 4:49:38 PM

गैजेट डेस्कः फेसबुक के लिए फैक्ट्स को चेक करने वाली कंपनी Snopes ने कहा है कि वह अब फेसबुक के साथ पार्टनरशिप खत्म करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि Snopes ऑनलाइन फैक्ट्स चेक करने वाली वेबसाइट है। इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी। इंटरनेट पर मौजूद जानकारियां सही हैं या अफवाह, इसका पता लगाने के लिए यह भरोसेमंद वेबसाइट मानी जाती है। बता दें कि Snopes ने फेसबुक के लिए फैक्ट्स की जांच का काम 2016 में शुरू किया था।
एग्रीमेंट नहीं किया रिन्यू
Snopes ने कहा है कि फिलहाल वह फेसबुक से साथ अपने एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ाएगी, पर बाद में वह फेसबुक के लिए फिर से काम कर सकती है। Snopes ने फेसबुक के लिए फैक्ट्स चेक करने का काम पहले बिना कोई फीस लिए शुरू किया था, पर बाद में उसने इसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया था।
फोकस करेगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर
फेसबुक के साथ Snopes का कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर में खत्म हो गया था। कहा जा रहा है कि फेसबुक पर गलत जानकारियां और फेक न्यूज इतनी ज्यादा हैं कि Snopes के लिए अपने छोटे स्टाफ के साथ सभी को चेक कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था। जबकि फेसबुक का कहना था कि उस पर आने वाली हर गलत पोस्ट को Snopes चेक करे। फिलहाल, Snopes अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फोकस कर रही है। उसका कहना है कि इसके बाद ही वह फेसबुक के लिए फैक्ट्स चेक का काम कर सकेगी।