रक्षाबंधन से पहले स्नैपचैट ने पेश किए बिटमोजी और AR स्टिकर्स

8/20/2021 1:31:14 PM

गैजेट डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने रक्षाबंधन से पहले बिटमोजी स्टिकर्स और राखी एक्सक्लूसिव एआर लेंसेस पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि बिटमोजी स्टिकर्स और राखी एक्सक्लूसिव एआर लेंसेस को खास तौर पर रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है। राखी लेंसेस से स्नैपचैटर्स वर्चुअल तरीके से राखी बांध सकते हैं।

इन दिनों पूरी दुनिया में ज्यादा तर काम वर्क फ्रॉम होम या वर्चुअल तरीके से ही हो रहे हैं तो ऐसे में स्नैपचैट ने भी अनोखे स्टाइल में एआर लेंस के जरिए वर्चुअल राखी बांधने की सुविधा दी है। कंपनी को उम्मीद है कि औसतन 200 मिलियन से ज्यादा स्नैपचैटर्स एआर लेंस का इस्तेमाल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static