शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को मिला MIUI 9 अपडेट
12/8/2017 12:12:52 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओनी ने अपने Xiaomi Mi Max और Xiaomi Mi Max Prime स्मार्टफोंस के लिए MIUI 9 अपग्रेड वर्जन V9.1.1.0.NBCMIEI को जारी कर दिया है। इसका साइज़ लगभग 1.5GB का है, इसके अलावा V9.1.2.0.NBDMIEI वर्जन Prime मॉडल्स में भी दिया गया है।
बता दें की इस नए अपडेट के बाद Xiaomi के यूजर्स को कुछ नए और सबसे बढ़िया फीचर्स जैसे स्प्लिट स्क्रीन, सर्च फॉर एप्स, ड्यूल एप्स और नए असिस्टेंट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें लेफ्ट स्वाइप करके आप होम स्क्रीन पर जा सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको एक शाओमी Mi Max में 6.44-इंच फुल एचडी डिसप्ले है। इसे दो वेरिएंट 3GB रैम व 32जीब इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रेगन 650 प्रोसेसर और 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। इसमें 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4,850एमएएच की बैटीर दी गई है।