29 जनवरी को भारत में लांच होगा 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

1/6/2019 4:37:55 PM

गैजेट डेस्क- ऑनर के नए स्मार्टफोन View20 को कंपनी भारत में 29 जनवरी को लांच करने जा रही है। इस बात का खुलासा कंपनी ने ट्वीट के जिए किया है। वहीं कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि ये दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ लांच किया जाएगा। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 30,400 रुपये) है। वहीं, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 35,500 रुपए) है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में में 6.4 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.82% है। ये फोन 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन में Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

PunjabKesariआपको बता दें कि ऑनर View20 में HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 9.0 Pie पर काम करता है। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी इस फोन को मार्केट में किस प्राइस रेंज में पेश करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static