20 अप्रैल से ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे ये इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स
4/17/2020 12:18:34 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन के कारण मोबाइल और अन्य गैजेट्स की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की शॉपिंग शुरू हो जाएगी।
- एनडीटीवी गैजेट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल से प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स कम्पनियों को ई-पास लेना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि इससे पहले ई-कॉमर्स कम्पनियों को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की डिलिवरी की ही इजाजत है।