अमेरिकी कंपनी स्कलकैंडी ने भारत में लॉन्च किए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

4/3/2021 2:33:53 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी ऑडियो एक्सैसरी निर्माता कंपनी स्कलकैंडी ने भारतीय बाजार में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Skullcandy Dime लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें तीन कलर वेरिएंट्स (डार्क ब्लू/ग्नीन, लाइट ग्रे/ब्लू और ट्रू ब्लैक) में लाया गया है। खास बात यह है कि आप इन दोनों ईयरबड्स को अलग-अलग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों बड्स में फिजिकल कंट्रोल बटन दिए गए हैं और कंपनी ने इनकी कीमत 2,249 रुपए रखी है। इनकी बिक्री फिलहाल स्कलकैंडी की वेबसाइट से हो रही है, हालांकि इनकी डिलीवरी 4 अप्रैल से शुरू होगी।

  1. फीचर्स की बात की जाए तो इनमें 6mm के ड्राइवर दिए गए हैं जोकि 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करते हैं।
  2. कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। कंपनी ने इन दोनों में टच की जगह फिजिकल बटन दिए हैं, जिनका इस्तेमाल वॉल्यूम, म्यूजिक प्ले-पॉज और कॉलिंग के लिए आप कर सकते हैं।
  3. बैटरी की बात करें तो इन दोनों ही ईयरबड्स में 20mAh की बैटरी लगी है जबकि चार्जिंग केस में 150mAh की बैटरी दी गई है।
  4. ईयरबड्स को एक बार फुल चार्ज कर आप 3.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके केस में 150mAh की बैटरी लगाई गई है। चार्जिंग के लिए इनमें माइक्रो यूएसबी की सपोर्ट मिलती है।
  5. स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इन ईयरबड्स को IPX4 की रेटिंग मिली हुई है।
  6. प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 32 ग्राम है। इनके चार्जिंग केस के डिजाइन को चाबी की तरह बनाया गया है, जिसे आप आसानी से साथ में कैरी भी कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static