सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स, बढ़िया हो जाएगा एप्प चलाने का अनुभव

1/30/2021 2:00:26 PM

गैजेट डैस्क: बीते कुछ दिनों से सिग्नल एप्प व्हाट्सएप्प का स्थान पाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी के चलते सिग्नल एप्प में दो नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जोकि हूबहू व्हाट्सएप्प के ही फीचर्स से मेल खाते हैं। व्हाट्सएप्प यूजर्स को रिझाने के लिए अब सिग्नल इसी के ही फीचर्स को कॉपी कर रही है।

चैट वॉलपेपर और एनिमेटेड फीचर

सिग्नल एप्प में अब चैट वॉलपेपर और एनिमेटेड फीचर को जोड़ा गया है जिसकी मदद से यूजर्स हर एक चैट बॉक्स के लिए कस्टमाइज़ वॉलपेपर सैट कर सकते हैं। इसके अलावा डिफॉल्ट बैकग्राउंड को भी सैट करने की ऑप्शन दी गई है। सिग्नल के 5.3 अपडेट में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को यह फीचर मिल जाएंगे।

 

आपको बता दें कि सिग्नल एप्प में व्हाट्सएप्प की तरह ही लॉक स्क्रीन, पिन चैट, ग्रुप कॉल्स समेत कई और फीचर्स भी मिलते हैं। बीते दिनों डेटा सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्सएप्प की दुनियाभर में काफी किरकिरी हो रही है, इसी लिए काफी लोग अब सिग्नल और टेलिग्राम जैसी एप्स को इस्तेमाल करने लगे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static