लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और गुरुग्राम में इस वेबसाइट ने पेश की टू डेज होम डिलीवरी सर्विस

4/9/2020 11:47:36 AM

गैजेट डैस्क: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगातार जारी है। इसी बीच ऑनलाइन शॉपिंग साइट ShopClues ने टू डेज होम डिलीवरी सर्विस को पेश किया है, जिसके तहत ऑर्डर के बाद 48 घंटों में जरूरी सामान की डिलीवरी की जाएगी। शॉपक्लूज की यह सेवा फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ही है।

PunjabKesari

कम्पनी का बयान

ShopClues ने अपने बयान में कहा है कि लॉकडाउन की स्थिति में सिर्फ दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की ही डिलीवरी कम्पनी करेगी। इस सर्विस को लेकर कम्पनी ने अपने होमपेज पर एक बैनर भी लाइव किया है, जिसमें बताया गया है कि सारे सामान की डिलीवरी दरवाजे पर होगी।

  • जरूरी सामान की लिस्ट में हाइजिन प्रोडक्ट जैसे हार्पिक, फिनाइल, किराने का सामान, कुछ दवाइयां और मेडिकल आइटम आदि शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static