ड्यूल फ्रंट कैमरा और 6 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लांच हुआ शार्प का नया स्मार्टफोन
6/8/2018 8:44:49 AM

जालंधरः जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sharp ने अपने नए स्मार्टफोन Aquos S3 हाई एडिशन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत NT$ 13,9990 (लगभग 31,570 रुपए) रखी है। खासियत की बात करें तो यह स्मार्टफोन टॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है और ये ड्यूल रियर व फ्रंट कैमरे से लैस है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग सुविधा के साथ आता है।
शार्प Aquos S3 हाई एडिशन के फीचर्सः
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की IPS FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280×1080 पिक्सल का है और ये टॉप नॉच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कॉर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 पर आधारित है। इसमें आपको 6GB रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP+13MP का ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जो f/1.75 अपर्चर के साथ लैस है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 13MP+16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो Portrait मोड सुविधा के साथ आता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3,200mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित पर आधारित है। वहीं, क्नेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई फाई (802.11ac), NFC, GPS और GLONASS जैसे फीचर्स मौजूद है।