भारत में लांच हुए Shark OEB-E57D ब्लूटूथ ईयरफोन, जानें खूबिया

9/8/2018 12:34:44 PM

गैजेट डेस्क- भारतीय मार्केट में चीनी कंपनी Transsion Holding के एसेसरीज ब्रांड Oraimo ने Shark OEB-E57D ब्लूटूथ ईयरफोन लांच किए हैं। इसकी साउंड क्वॉलिटी और बेस काफी अच्छी है और कंपनी का दावा है कि आप इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा ईयरफोन के बड्स मैग्नेटिक हैं इसलिए अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह दोनों बड्स आपस में चिपक जाते हैं।

PunjabKesariकंपनी ने नए ईयरफोन को 2,399 रुपए की कीमत में लांच किया है और यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए देश में बेचे जा रहे हैं। नए ईयरफोन प्लास्टिक और मेटल के बने हुए हैं, जिससे इनका वजन भी काफी लाइट वेट है। यह ईयरफोन ब्लूटूथ 4.1 कनेक्विटी के साथ आते हैं।

PunjabKesariबता दें कि इससे पहले Oraimo ब्रांड के तहत कंपनी पावरबैंक, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन बैटरी, चार्जर, डाटा केबल्स, सेल्फी स्टिक और स्मार्टवॉच भी लांच कर चुकी है। एेसे में देखना होगा कि कंपनी के इस नए डिवाइस को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static