सेल्फीप्रो S41 भारत में लांच, जानें कीमत व इसकी सारी खूबियां
9/23/2017 4:14:17 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल (ITEL) ने सेल्फीप्रो S41' के नाम से नया स्मार्टफोन भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,990 रूपए रखी है। साथ ही यह फोन जल्द ही देशभर में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
आईटेल ने 'सेल्फीप्रो S41' के स्पेसिफिकेशन
सेल्फीप्रो S41 में 5-इंच का HD IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्यूलेशन 1280 x 720 पिक्सल है। यह डिवाइस 720 GPU के साथ 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलता है। स्टोरेज के लिए इसमें 3GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे फ्लैश लाइट सुविधा के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसके अलावा, इस डिवाइस के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यूजर इससे 0.1 सेकंड के अंदर सेल्फी क्लिक करने के साथ-साथ कॉल रिसीव और कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे। साथ ही 5 मोबाइल एप को 5 फिंगर की मदद से तुरंत ऑपन कर पाएंगे।