Samsung Galaxy Fold की दूसरी प्री-बुकिंग अक्टूबर 11 को
10/8/2019 3:58:54 PM
गैजेट डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग की ओर से प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) की दूसरी प्री-बुकिंग की तारीख जारी कर दी गई है। 11 अक्टूबर को सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की दूसरी प्री-बुकिंग होगी। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,64,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की पहली प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर को रखी गई थी जिसमें मात्र आधे घंटे में 1,600 फोन की सेल हुई थी।
Galaxy Fold दूसरी प्री-बुकिंग के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की दूसरी प्री-बुकिंग 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। दूसरे राउंड की प्री-बुकिंग सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर रखी जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी कस्टमर्स को एडवांस के तौर पर पूरी कीमत की पेमेंट करनी होगी। बता दें कि पिछली बार लिमिटेड स्टॉक होने की वजह से प्री-बुकिंग को कुछ समय के स्थगित कर दिया गया था। 20 अक्टूबर से इस स्मार्टफोन की डिलवरी शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स
-
डिस्प्ले (प्राइमरी) : 7.30 इंच
-
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर
-
फ्रंट कैमरा : 10-मेगापिक्सेल
-
रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल
-
रैम : 12GB
-
स्टोरेज : 512GB
-
बैटरी : 4380mAh
-
ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई
-
रेज़ोल्यूशन : 1536x2152 पिक्सेल