व्हाट्सएप्प लीक मामले में कंपनी अधिकारियों का कॉल रिकॉर्ड मांग सकता है सेबी

2018-04-21T05:43:50.12

जालंधरः बाजार नियामक सेबी कंपिनयों से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प के जरिए लीक करने के मामले में कुछ व्यक्तियों का कॉल रिकॉर्ड एवं बैकिंग ब्यौरा मांगने की सोच रहा है। इन व्यक्तियों में दर्जन भरप्रमुख कंपनियों के उच्चाधिकारी भी शामिल हैं। यह मामला कंपनियों के वित्तीय परिणाम सहित अन्य कीमती संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप्प के जरिए लीक करने से जुड़ा है।

 

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि नियामक उन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करना चाहता है जो इस मामले में जिम्मेदारी तय करने में विफल रही हैं। नियामक भेदिया कारोबार के जरिए कथित अवैध लाभ की जांच कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार सभी संबंधित कंपनियों से मामले की जांच करते हुए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने तथा इसका दोहराव रोकने के उपाय करने को कहा गया था लेकिन इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने व्यक्तिगत जवाबदेही तय करने से बचते हुए अपने संवाद सें बार-बार यह बताने की कोशिश की है कि उनकी प्रणाली कितनी मजबूत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static