सैमसंग की नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे ऑनलाइन वीडियो
4/23/2020 12:03:58 PM
गैजेट ड़ैस्क: अगर आप भी सैमसंग के एंड्रॉयड टीवी का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। कम्पनी ने अपने स्मार्ट टीवी के लिए Samsung TV Plus नाम की फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च की है। इसकी मदद से इंटरनेट के जरिए टीवी पर 100 से ज्यादा चैनल्स को देखा जा सकता है। इस सर्विस में ऑफर किए जाने वाले चैनल्स की बात करें तो इनमें याहू फाइनैंस, फ्यूज, किचेन नाइटमेयर्स, सीबीएस न्यूज के अलावा और भी कई पॉप्युलर चैनल शामिल हैं। कम्पनी ने इस सर्विस को फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही लॉन्च किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस सर्विस को जल्द ही भारत में भी लाया जाएगा।
सैमसंग फोन्स पर भी मिल सकती है ये सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग इस सर्विस को स्मार्टफोन्स के लिए भी पेश कर सकती है जिसके बाद मोबाइल पर भी वे सभी सुविधाएं दी जाएगी जो टीवी पर मिलेंगी। फोन यूजर्स को भी लाइव वीडियो चैनल्स के साथ वीडियो-ऑन-डिमांड कॉन्टेंट का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
इस तरह कम्पनी करेगी कमाई
कम्पनी इस सर्विस के जरिए केवल विज्ञापनों से कमाई करने पर फोकस करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मोबाइल सर्विस भी यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगी।