सैमसंग के इस स्मार्टफोन को जल्द मिल सकता है एंड्राइड नॉगट अपडेट

9/3/2017 3:16:29 PM

जालंधरः साउथ कोरिया की फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने साल की शुरूआत में भारत में Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन को 14,790 रुपए की कीमत में लांच किया था। वहीं, रिर्पोट के मुताबिक, अब J5 Prime स्मार्टफोन को एंड्राइड नौगट पर आधारित देखा गया है। बता दें कि इस लिस्ट में SM-G570Y/DS, SM-G570M/DS, SM-G570 F/DS, SM-G570f/DD, SM-G570Y और SM-G570M शामिल हैं।

 

एंड्राइड नौगट अपडेट के बाद यूजर्स कई खास फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। जिनमें मल्टी विंडो, नोटिफिकेशन का डायरेक्ट रिप्लाई, क्विक सेटिंग और बेहतर बैटरी बैकअप आदि शामिल हैं। एंड्राइड नौगट अपडेट यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में ही एप को डाउनलोड करने से पहले टेस्ट करने की अनुमति देता है। 

 

लेटेस्ट एंड्राइड स्टैट्स के अनुसार, एंड्राइड नौगट अब दुनियाभर में 13.5 प्रतिशत डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, आज भी मार्शमैलो विश्व स्तर पर 32.3 प्रतिशत डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static