सैमसंग ने पेटीएम मॉल के साथ की साझेदारी, मिलेगा 8,000 रूपए तक कैशबैक

12/7/2017 9:03:09 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा लेकर अाई है। कंपनी ने पेटीएम मॉल के साथ भागीदारी की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की श्रृंखला पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

 

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "पेटीएम मॉल (पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. की कंपनी) के साथ हमारी भागीदारी से ग्राहकों के लिए पहले से कम कीमत पर सैमसंग स्मार्टफोन्स को खरीदना आसान हो जाएगा।"


बता दें कि यह कैशबैक ऑफर Galaxy Note 8, Galaxy S 8 Plus, Galaxy S 8, Galaxy C 9 Pro, Galaxy C 7 Pro और Galaxy J 5 Prime डिवाइसों पर उपलब्ध है। वहीं इस कैशबैक ऑफर को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को चुनिंदा सैमसंग आउटलेट्स तक जाना होगा, तथा गैलेक्सी स्मार्टफोन चुनकर 'पेटीएम मॉल क्यू आर कोड' को स्टोर में स्कैन कर भुगतान करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static