सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारी SMART TV की नई रेंज, 805 रुपये की EMI पर ले जाएं घर

6/17/2020 6:23:07 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी स्मार्ट TV’s की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्ट TV's में से Frame 2020 सीरीज़ को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध किया जाएगा। वहीं, नई ऑनलाइन स्मार्ट टीवी रेंज 4K UHD, FHD और HD रेडी टीवी फ्लिपकार्ट के ‘Get More from TV’ और ऐमजॉन के ‘Wondertainment’ सैक्शन  के तहत उपलब्ध किए जाएंगे। इसके अलावा, इन्हें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्ट टीवी 19 जून रात 12 बजे से उपलब्ध होंगे।

कीमत:

  • सैमसंग फ्रेम 2020 टीवी के 50 इंच मॉडल की कीमत 74,990 रुपये रखी गई है।
  • सैमसंग फ्रेम 2020 टीवी के 55 इंच मॉडल की कीमत 84,990 रुपये है।
  • वहीं सैमसंग फ्रेम 2020 टीवी के 65 इंच के डिस्प्ले साइज वाले मॉडल की कीमत 139,990 रुपये बताई गई है।

मिली 805 रुपये की EMI पर घर ले जाने की सुविधा

इन स्मार्ट TV’s पर ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा। फ्रेम 2020 TV मॉडल को आप जहां 24 महीने के लिए 3,125 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। वहीं ऑनलाइन स्मार्ट टीवी रेंज 805 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीदी जा सकती है। इस EMI की अवधि 18 महीनों की रहेगी।

PunjabKesari

ऑनलाइन स्मार्ट टीवी की नई रेंज

Samsung 4K UHD Smart TV के 43 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 36,990 रुपये बताई गई है। वहीं 65 इंच वाले मॉडल को आप 89,990 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा 32 इंच वाले FHD और HD रेडी स्मार्ट TV की कीमत 14,990 रुपये वहीं 43 इंच वाले टीवी की कीमत कंपनी ने 31,990 रुपये रखी है। इन्हें सिर्फ ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

1500 रुपये तक मिलेगा कैशबैक

सैमसंग ने घोषणा करते हुए बताया है कि जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए प्री-पेड ऑर्डर प्लेस करेंगे, उन्हें 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ऐमजॉन SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ऑर्डर प्लेस करने वाले ग्राहकों को इंस्टैंट 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

PunjabKesari

10 साल की वॉरंटी

सैमसंग के फ्रेम 2020 TV के सभी मॉडल्स पर कंपनी 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वॉरंटी दे रही है। इसके अलावा 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी और एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी पैनल पर मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static