सैमसंग ने लांच किए एक्टिव नॉयज कैंसलेशन तकनीक से लैस नए इयरफोन्स

12/29/2017 9:45:09 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपने नए क्टिव नॉयज कैंसलेशन इयरफोन्स को Level In ANC के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए इयरफोन्स की कीमत 3,799 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस बाहरी आवाजों को दो बाहरी माइक्रोफोन के जरिए पकड़ता है, उसका विश्लेषण करता है तथा प्रतिगामी तरंगों का निर्माण कर उसे रद्द कर देता है, जिससे संगीत सुनने के दौरान काम में बाहरी आवाजें व्यवधान पैदा नहीं करती हैं।

 

फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जिससे यूजर्स कॉल्स उठा सकते हैं, आवाज नियंत्रित कर सकते हैं या पॉज जा प्ले या स्किप कर सकते हैं। साथ ‘टॉक इन मोड’ फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स को आसपास की आवाजें सुनने देता है।

 

इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने एक बयान में कहा, “सैमसंग नवाचार का पर्याय है और हमारा नया ‘लेवल इन एएनसी’ मोबाइल मनोरंजन के क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static