सैमसंग ने पेश किया पहला आउटडोर 4K TV, पानी या धूल पड़ने पर भी नहीं होगा खराब

5/23/2020 3:41:32 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने पहले आउटडोर 4K Tv को पेश कर दिया है। इस टीवी का नाम टैरेस रखा गया है जिसे आप अपने घर के बाहर पार्क में इस्टॉल करवा सकते हैं। इस टीवी की खासियत है कि इसे IP55 की रेटिंग मिली है यानी पानी या धूल पड़ने पर इस टीवी पर कोई असर नहीं होगा। आउटडोर में शानदार एक्सपेरियंस के लिए इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है यानी आप कड़ी धूप में भी टीवी का आनंद उठा सकेंगे।

PunjabKesari

कीमतें:

सैमसंग अपने टैरेस टीवी को तीन वेरियंट्स में उपलब्ध करेगी। इनमें से 55 इंच टीवी की कीमत 3,455 डॉलर यानी करीब 2,62,458 रुपये, 65 इंच टीवी की कीमत 4,999 डॉलर यानी करीब 3,79,744 रुपये और 75 इंच टीवी की कीमत 6,499 डॉलर यानी करीब 4,93,690 रुपये रखी गई है।

PunjabKesari

टीवी पर की गई लेदर की कोटिंग:

इस टैरेस टीवी को लेकर सैमसंग ने कहा है कि इस पर लेदर की कोटिंग मौजद है। टीवी में 20 वॉट के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डॉल्बी डिजिटल प्लस की सपोर्ट भी इसमें मौजूद है। सैमसंग के इस टैरेस टीवी को अमेरिका और कनाडा में सबसे पहले लाया जाएगा और इस साल के अंत तक इसे जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देशों में भी पेश कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static