सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती

4/22/2018 1:22:46 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy C7 Pro स्मार्टफोन की कीमत 2,500 रुपए की कटौती कर दी है। यानी ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को 24,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल अप्रैल में 27,990 रुपये की कीमत में लांच किया था।

 

सैमसंग Galaxy C7 Pro के फीचर्सः

 

डिस्प्ले

माइक्रोएसडी कार्ड 

 5.7 इंच (1080x1920 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
 256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी   3300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static