सैमसंग IFA 2018 में लांच कर सकती है Gear S3 स्मार्टवॉच

7/13/2018 5:30:32 PM

जालंधर- दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग नेक्स्ट जेनरेशन की स्मार्टवॉच को IFA 2018 इंवेट के दौरान लांच कर सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टवॉच में 470mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर मॉनरीटिंग फीचर्स के साथ आएगी और इसमें Bixby सपोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं इससे पहले कंपनी ने IFA में गैलेक्सी नोट फोन को पेश किया था। बता दें कि इस बार IFA बर्लिन में 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगा।

 

PunjabKesari

 

बताया जा रहा है कि सैमसंग के अलावा एलजी भी IFA 2018 में अपने दो नए स्मार्टवॉच लांच करने जा रहा है। ये स्मार्टवॉच गूगल के वियर OS पर रन करेगी। वहीं इस वक्त सबकी नजर सैमसंग के आने वाले फैबलेट पर लगी है। यह फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 है, जो कि 9 अगस्त को लांच होने वाला है।

 

PunjabKesari

 

वहीं उम्मीद की जाती है कि ग्लैक्सी नोट-9 के लिए सैमसंग का Stylus ‘एस पेन’ ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस में 18.5:9 के अनुपात में 6.4 इंच का एमोलेड पैनल होगा जिसमें इंफीनिटी डिस्प्ले का ट्रेडमार्क होगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static