डुअल रियर कैमरे और S पेन की सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई गैलेक्सी टैब S7 और गैलेक्सी टैब S7+

8/5/2020 9:32:07 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के अलावा डुअल रियर कैमरे और S पेन की सपोर्ट के साथ गैलेक्सी टैब S7 और गैलेक्सी टैब S7+ को भी लॉन्च कर दिया है। इन्हें एप्पल आईपैड प्रो और माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 7 को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने उतारा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने गैलेक्सी टैब S7 में LCD डिस्प्ले दी है वहीं गैलेक्सी टैब S7+ में सुपर AMOLED डिस्प्ले को शामिल किया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट्स के लिए कंपनी ने खास ट्रैकपैड वाला कीबोर्ड भी बनाया है जिसे कि इवेंट के दौरान शोकेस भी किया गया है। इन दोनों में ही कंपनी ने AKG कंपनी के स्पीकर्स दिए हैं जो डॉल्बी ऑटोमस सराउंड साउंड टैक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। इन्हें WiFi ओनेली, WiFi + 4G और WiFi + 5G कनैक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा।

PunjabKesari

गैलेक्सी टैब S7 और गैलेक्सी टैब S7+ की कीमत व उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 के 6GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने EUR 699 (लगभग  62,000 रुपये) रखी है। इसके 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 779 (लगभग  69,100 रुपये) बताई गई है। बात की जाए गैलेक्सी टैब S7 4G की कीमत की तो इसके 6GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 799 (लगभग 70,900 रुपये), वहीं 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 879 (लगभग 78,000 रुपये) बताई गई है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7+ की बात करें तो इसके 6GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने EUR 899 (लगभग 79,700 रुपये) रखी है। इसके 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 979 (लगभग  86.800 रुपये) बताई गई है। बात की जाए गैलेक्सी टैब S7+ 5G वेरिएंट की कीमत की तो इसके 8GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,179 (लगभग 1,04,600 रुपये) है। इन्हें मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज़ और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ 21 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

11 इंच की WQXGA, (2,560x1,600 पिक्सल्स रेसोलुशन), LTPS TFT, 120Hz रिफ्रैश रेट, 274ppi पिक्सल डेंसिटी

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा

13MP (प्राइमरी) + 5MP (सेकेंडरी) (LED फ्लैश के साथ)

फ्रंट कैमरा

8MP 

 बैटरी

 7,040mAh

खास फीचर्स

वायरलैस DeX ,पोर्ट

डाइमेंशन्स

253.8x165.4x6.34mm 

वजन

 495 ग्राम

कनैक्टिविटी

4G (ऑप्शनल), Wi-Fi 6, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट

 

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7+ की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

12. इंच की WQXGA+,  (2,800x1,752 पिक्सल्स रेसोलुशन), सुपर AMOLED , 120Hz रिफ्रैश रेट, 287ppi पिक्सल डेंसिटी

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा

13MP (प्राइमरी) + 5MP (सेकेंडरी) (LED फ्लैश के साथ)

फ्रंट कैमरा

8MP 

 बैटरी

 10,090mAh

खास फीचर्स

वायरलैस DeX ,पोर्ट

डाइमेंशन्स

285x185x5.7mm

वजन

  590 ग्राम

कनैक्टिविटी

5G (ऑप्शनल), 4G (ऑप्शनल), Wi-Fi 6, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static