Samsung Galaxy S11 की लॉन्च डेट हुई लीक, शानदार कैमरा सेटअप से होगा लैस

10/8/2019 6:21:04 PM

गैजेट डेस्क : सैमसंग ने इस साल अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स - गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्च किया है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अब कंपनी अपनी Galaxy S स्मार्टफोन सीरीज के अगले फोन Galaxy S 11 को लॉन्च करने में जुटी है। इस स्मार्टफोन कई सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है। सैमसंग की कम्युनिटी वेबसाइट Sam Mobile के अनुसार कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Galaxy S 11 को फरवरी 2020 में लॉन्च करने वाली है। 


Sam Mobile की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

 

Image result for SAMSUNG GALAXY S11

 

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का उनपैक्ड इवेंट 18 फरवरी, 2020 को आयोजित किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग हमेशा से ही Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन्स को फरवरी महीने में लॉन्च करती रही है। सैमसंग कंपनी ने Galaxy S10 लाइनअप को 20 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया था। Galaxy 11 को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। 


कुछ दिनों पहले आई Samsung Insider की लीक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस 11 के शानदार कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी दी गई थी। Galaxy S 11 में दमदार जूम, हाई अपर्चर और हाई रेजोल्यूशन वाला कैमरा दिया जायेगा। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रेटासेल टेक्नोलॉजी से लैस नए सेंसर पेश कर सकती है। 


 Samsung Galaxy S11 संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

 

Related image

 

  • डिस्प्ले : 6.4-इंच 

  • प्रोसेसर : एग्जीनोस 9 ऑक्टाकोर 

  • बैटरी : 3700 mAh 

  • रैम : 8GB 

  • स्टोरेज : 256GB 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 9 पाई 
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static