S पैन और ट्रिप्ल रियर कैमरे के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा

8/5/2020 8:39:05 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। इन्हें गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10+ का अपग्रेडेड वेरिएंट बताया गया है। इन दोनों ही फोन्स को S पैन और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। इसके अलावा ये दोनों ही फोन्स 5G कनैक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की कीमत $999.99 (लगभग 75,400 रुपये) रखी गई है जोकि 128GB स्टोरेज वाले 5G वेरिएंट की है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत $1,299.99 (लगभग 97,500 रुपये) बताई गई है। यह भी 128GB स्टोरेज वाले 5G वेरिएंट की कीमत ही है। इन दोनों ही फोन्स को मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज़ और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा और इनकी बिक्री 21 अगस्त से शुरू होगी।

PunjabKesari

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD+,  (1,080 x 2,400 पिक्सल्स रेसोलुशन), इनफिनिटी-O सुपर AMOLED

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर Exynos 990 / क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI

ट्रिपल रियर कैमरा

12MP (प्राइमरी) + 64MP (सेकेंडरी) + 12MP (टेराशिरी सेंसर)

फ्रंट कैमरा

10MP 

 बैटरी

 4,300mAh

खास फीचर्स

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर

डाइमेंशन्स

161.1x75.2x8.3mm

वजन

192 ग्राम

कनैक्टिविटी

 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटुथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.9 इंच की WQHD (1,440x3,200 पिक्सल्स रेसोलुशन), इनफिनिटी-O डाइनैमिक,  2X कर्व्ड ऐज

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर Exynos 990 / क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI

ट्रिपल रियर कैमरा

108MP (प्राइमरी) + 12MP (सेकेंडरी) + 12MP (टेराशिरी सेंसर)

फ्रंट कैमरा

10MP 

 बैटरी

 4,500mAh

खास फीचर्स

8K वीडियो रिकार्डिंग

डाइमेंशन्स

164.8x77.2x8.1mm

वजन

208 ग्राम

कनैक्टिविटी

 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटुथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static