5,000mAh की बैटरी और 7,000 रुपये से भी कम कीमत में सैमसंग लाई यह स्मार्टफोन

2/8/2021 2:30:58 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी M02 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन गैलेक्सी M01 का सक्सेसर वेरिएंट है जिसे कि पिछले साल जून में लाया गया था। गैलेक्सी M02 को 5,000 एमएएच की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,999 रुपये में उपलब्ध किया गया है। ग्राहक इसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसे 9 फरवरी से ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध किया जाएगा।

Samsung Galaxy M02 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+, इनफिनिटी-वी

प्रोसैसर

क्वॉडकोर मीडियाटेक MT 6739

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन UI 

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 2MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,000 एमएएच (10 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4जी एनटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static