सस्ते हो गए Samsung Galaxy M01s और Galaxy M01 Core स्मार्टफोन्स, जानें नई कीमत

9/19/2020 10:54:08 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M01 Core और बजट स्मार्टफोन Galaxy M01s की कीमत में कटौती कर दी है, जिसके बाद यूजर्स इन्हें बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनों ही फोन्स को इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। सैमसंग ने अब इन दोनों फोन्स की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी है। कटौती के बाद अब Samsung Galaxy M01s को 9,999 रुपये की बजाए अब 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy M01 Core के 1GB + 16GB स्टोरेज मॉडल को 5,499 रुपये की बजाए 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल अभी भी 5,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है।

Samsung Galaxy M01s की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.2 इंच की फुल HD+,

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन UI

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी लेंस) + 2MP (वाइड एंगल लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

4,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट

Samsung Galaxy M01 Core की स्पेसिफिकेशन्स:

PunjabKesari

डिस्प्ले

5.3 इंच की TFT

प्रोसैसर

क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739

रैम

1जीबी/2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

16 जीबी/32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐंड्रॉयड गो

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

3,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

कंपनी का दावा

11 घंटों का मिलेगा टॉक टाइम

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static