सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत जल्द लॉन्च करेगी नया 5G स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत
4/12/2021 1:14:06 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग जल्द अपनी एम सीरीज़ के तहत नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे Galaxy M42 नाम से लाया जाएगा और इसे 20 से 25 हजार रुपए की कीमत के बीच में लॉन्च किया जाएगा। यह गैलेक्सी M सीरीज़ का पहला 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होगा जोकि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन को 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। हालांकि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फोन में मिलेगी Knox सिक्योरिटी
जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M42 स्मार्टफोन Knox सिक्योरिटी के साथ आएगा। आपको बता दें कि Knox सिक्योरिटी सैमसंग की मल्टी लेयर्ड सिक्योरिटी है, जो स्मार्टफोन की संवेदनशील जानकारी को खतरनाक मैलिशियस मालवेयर से सुरक्षा प्रदान करती है।