32MP सैल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F41
10/9/2020 10:27:38 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी F सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन गैलेक्सी F41 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है। इस फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर और 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। खास बात यह है कि इस फोन से आप 4K रिकार्डिंग भी कर सकते हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी F41 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज़ सेल के जरिए शुरू होगी। यह फोन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।
Samsung Galaxy F41 की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले |
6.4 इंच की फुल HD+, सुपर AMOLED |
प्रोसैसर |
Exynos 9611 |
रैम |
6 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
64जीबी/128 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप |
64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5MP |
फ्रंट कैमरा |
32MP |
बैटरी |
6000mAH (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट) |
कनैक्टिविटी |
4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी |