सैमसंग ने बिक्री के लिए उपलब्ध किया अपना गैलेक्सी एफ02एस बजट स्मार्टफोन
4/9/2021 4:32:48 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एफ02एस बजट स्मार्टफोन को आज यानी 9 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसके 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है, वहीं 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। दोनों ही कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं।
ऑफर्स की बात की जाए तो एक्सिस बैंक क्रैडिट कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इसे 1667 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy F02s की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल्स) Infinity-V |
प्रोसैसर |
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 |
रैम |
3GB/4GB |
इंटर्नल स्टोरेज |
32GB/64GB |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप |
13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + (2MP मैक्रो लेंस) |
फ्रंट कैमरा |
5MP |
बैटरी |
5,000 mAh (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट) |
कनैक्टिविटी |
4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट |