लॉन्च से पहले लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत
12/27/2020 6:39:42 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग भारत में बहुत जल्द अपने नए वायरलैस गैलेक्सी बड्स प्रो को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इन वायरलैस बड्स की कीमत का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के आगमी वायरलैस गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत 199 डॉलर रखी जाएगी जोकि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14,694 रुपये बनती है। यानी यह एप्पल के एयरपॉड्स प्रो से 3,677 रुपये सस्ते होंगे।
जनवरी में लॉन्च होने की है उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग इन वायरलैस बड्स को जनवरी 2021 में लॉन्च कर देगी और इन्हें सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान ही लाया जाएगा। फीचर्स की बात की जाए तो इन वायरलैस बड्स को एक बार चार्ज कर 8 घंटों तक उपयोग किया जा सकेगा। इनमें 11एमएम का वूफर और 6.5एमएम के ट्वीटर लगे होंगे। इनके अलावा इन्हें IPX7 रेटिंग के साथ लाया जाएगा यानी धूल और पानी पड़ने पर भी यह खराब नहीं होंगे और आप इन्हें बिना किसी भी तरह की चिंता किए इस्तेमाल कर सकेंगे।