6.4 इंच की HD+, सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी ऐ22 स्मार्टफोन

7/3/2021 12:48:39 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ऐ22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इसकी बिक्री फिलहाल सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से ही हो रही है।

Samsung Galaxy A22 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की HD+ सुपर एमोलेड, (स्क्रीन रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल्स), रिफ्रेश रेट 90Hz

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर प्रोसेसर 

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 Core

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48 MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) +  2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

13 MP

 बैटरी

5,000mAh (15W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static