बैकलिट कीबोर्ड के साथ लांच हुअा सैमसंग Chromebook Pro

4/19/2018 3:30:32 PM

जालंधर- दक्षिण कोरिया की इलेक्टरिक प्रोडकटस निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी क्रोमबुक के एक नए वर्जन को लांच कर दिया है। लांच हुअा यह नया डिवाइस क्रोमबुक प्रो है और कंपनी के इसके साथ बैकलिट कीबोर्ड (XE510C25) को भी शामिल किया गया है। बता दें कि सैमसंग के इस नए क्रोमबुक प्रो को $599 डॉलर (लगभग 39,423 रुपए) की कीमत में अमरीका में पेश किया है। वहीं भारत में इसके लांच होने संबंधी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की इस नई क्रोमबुक प्रो की बात करें तो इसकी डिस्पले 12.3 इंच, प्रोसेसर इंटेल कोर m3 (6Y30), रैम 4 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और बैटरी 5140 mAh की है।  बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी 9 घंटो का बैकअप देने में सक्षम है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा इसमें 2×2 वाई-फाई कवर, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 1.5W स्टीरियो स्पीकर और 720p का वैबकेम है। वहीं इस नई क्रोमबुक का वजन 2.40lbs यानी 1089 ग्राम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static