लॉन्च हुआ रॉयल एनफील्ड मिटिओर, शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपये

11/6/2020 1:50:52 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपने मिटिओर 350 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 1.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें नया डिजाइन देखने को मिला है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में आधुनिक फीचर्स व उपकरण दिए गए हैं इसके अलावा इसमें 350cc का दमदार इंजन भी मिलता है। अनुमान है कि इसकी डिलीवरी जल्द ही सभी जगह पर शुरु कर दी जाएगी।

तीन वेरिएंट्स की मिली ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को तीन वेरिएंट्स फायरबाल, स्टेलर और सुपरनोवा में लाया गया है और ग्राहक इसे कुल सात रंगों के विकल्प में खरीद सकेंगे। डिजाइन की बात करें तो इसे क्रूजर बाइक वाली लुक दी गई है। इसमें गोलाकार हैलोजन हेडलैंप, टियर ड्राप आकार में फ्यूल टैंक, पीछे बैक रेस्ट और स्प्लिट सीट्स मिलती हैं। साथ ही LED DRL, LED टेल लैंप और ऊंचे हैंडलबार दी गई हैं।

  1. Meteor 350 Fireball - Rs 1,75,817
  2. Meteor 350 Stellar - Rs 1,81,326
  3. Meteor 350 Supernova - Rs 1,90,536

PunjabKesari

Royal Enfield Meteor 350 Stellar

सभी वेरिएंट्स में मिलेगी टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन की सुविधा

इस मोटरसाइकिल में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन मिलता है। इसे कंपनी ने ‘ट्रिपर नेविगेशन' नाम दिया है जोकि सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में मशीन्ड एलॉय व्हील, इंडीकेटर पर क्रोम, डुअल-टोन कलर स्कीम, विंडस्क्रीन और जगह-जगह ब्लैकड आउट मेकैनिकल बिट देखनें को मिलते हैं। 

PunjabKesari

Royal Enfield Meteor 350 Supernova

आधुनिक फीचर्स

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में USB पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसके सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जौर्बर लगाए गए हैं, वहीं ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ ड्यूल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक्स भी मिलती हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर कंपनी से ही लगाए गए हैं।

PunjabKesari

Royal Enfield Meteor 350 Fireball

इंजन

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में 350cc का ही इंजन लगा है जो 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी 3 साल की वॉरंटी स्टैण्डर्ड रूप से देगी। मिटिओर 350 भारतीय बाजार में जावा, बेनेली इम्पीरियल 400 व हाल ही में लॉन्च हुई होंडा हाईनेस CB350 को कड़ी टक्कर देने वाला है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static