Royal Enfield ने पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 X

8/9/2019 6:43:56 PM

ऑटो डेस्क : भारत में ऑटो सेक्टर दो दशकों के सबसे निचले स्तर पर आ पहुँचा है जिससे कारों के साथ बाइक्स की बिक्री पर भी अच्छा ख़ासा असर पड़ा है। देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड पर भी इसका असर पड़ा है इसलिए ग्राहकों को लुभाने के लिए उसने अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 X को पेश किया है। 

 

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 X फीचर्स & कीमत 

 

PunjabKesari

 

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 X की (दिल्ली एक्स-शोरूम) कीमत 1.12 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें ग्राहकों को किक स्टार्ट तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट का विकल्प मिला है। रॉयल एनफील्ड बुलेट ईएस 350 एक्स की कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है। 

 

कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने के पीछे का कारण है - गिरती हुई बिक्री को रोकना , नए ग्राहक वर्ग तक पहुँचना। रॉयल एनफील्ड Bullet 350 X बाइक सिल्वर, सफायर ब्लू तथा बुलेट ईएस 350एक्स को रीगल रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक रंग में पेश किया गया है।  

 

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 X स्पेसिफिकेशन्स समरी 

 

  • इंजन - 346 cc 

  • अलॉय व्हील्स 

  • टुबलेस टायर्स 

  • माइलेज - 40.8 kmpl

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी - 20 लीटर 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static