भारत में महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6, जानें नई कीमत

5/16/2020 5:01:58 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 BS6 की कीमत में 2755 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। इस मोटरसाइकिल को सिंगल चैनल एबीएस के साथ 1.57 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत और चार रंगों के विकल्प के साथ लाया गया था। वहीं ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट को 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर छह रंगों के विकल्प के साथ लाया गया था।

ड्राइव स्पार्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब इसके सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट की कीमत 2754 रुपये बढ़ कर 1.59 लाख रुपये हो गई है। वहीं ड्यूल चैनल एबीएस के क्लासिक ब्लैक रंग की कीमत 1.67 लाख रुपये, एयरबोर्न ब्लू व स्टॉर्मराइडर सैंड की कीमत 1.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कर दी गई हैं। वहीं गनमेटल ग्रे की कीमत 1.81 लाख रुपये तथा क्रोम ब्लैक व स्टील्थ ब्लैक की कीमत 1.84 लाख रुपये हो गई है। इनकी कीमत में 2755 रुपये की वृद्धि की गई है। कीमत में बदलाव के अलावा इन मोटरसाइकिल्स में कम्पनी ने कोई अपडेट नहीं दिया है।

PunjabKesari

इंजन

रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 बीएस6 मॉडल में 346 सीसी का इंजन लगा है। वहीं नए कैटेलिटिक कन्वर्टर, तापमान व O2 सेंसर इसमें इस बार लगाए गए हैं। इसी के साथ ही इस अपडेटेड मॉडल में नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो-फ्यूल वार्निंग तथा इंजन चेक लाइट को भी जोड़ा गया है।।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static