Essential PH-1 के लिए रोल आउट हुआ एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा अपडेट

2/17/2018 1:07:55 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी Essential ने अपने PH-1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है, जिसमें कहा गया है कि हमने Oreo Beta 8.1 को ओटीए के माध्यम से रोल आउट करना शुरू कर दिया। इस अपडेट में फरवरी सुरक्षा पैच, डायनेमिक कैलेंडर, घड़ी आइकन, एक slow-scrolling jitter fix और बहुत कुछ शामिल है।

 

Image result for Essential PH-1

 

बता दें कि नया अपडेट मिलने के बाद Essential फोन में यूजर्स कई खास फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं जिनमें स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, इंस्टेंट एप्स, पिक्चर इन पिक्चर मोड और क्विकर बूट अप और साइन इन शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static