लांच से पहले लीक हुआ वनप्लस 6 का रिटेल बॉक्स, आप भी देखें

5/6/2018 12:04:33 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है। वनप्लस ने इसके लिए 17 मई को मुंबई में लांच इवेंट आयोजित किया है। वहीं, अब कंपनी ने वनप्लस 6 एक्स मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें ये कहा गया है कि 17 मई 2018 को एवेंजर्स के इस वेरिएंट को भी लांच कर दिया जाएगा। 

 

OnePlus 6 का Marvel एडिशन का रिटेल बॉक्स हुआ लीकः

 

PunjabKesari

 

वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन रिटेल बॉक्स का स्नैपशॉट बाहर आ चुका है। जिसमें बॉक्स के टॉप पर जहां एवेंजर्स का लोगो दिख रहा है तो वहीं साइड में मार्वल की ब्रैंडिंग। हालांकि इससे अधिक बॉक्स पर और किसी चीज की जानकारी नहीं दी गई है।

 

ये हो सकते हैं फोन के खास फीचरः

 

डिस्प्ले  6.28 इंच की AMOLE FHD+ डिस्प्ले (2280 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.45 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर
रैम  6GB,8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB 
रियर कैमरा  20MP,16MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static