Global NCAP क्रैश टेस्ट में Renault Triber MPV को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

6/2/2021 4:25:00 PM

ऑटो डेस्क: Global NCAP ने Renault Triber MPV पर क्रैश टैस्ट किया है जिसमें इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। Global NCAP के #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत टैस्ट के लेटैस्ट दौर में एडल्ट सेफ्टी में इसे 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग दी गई है। आपको बता दें कि इस दौरान इस MPV के एंट्री-लेवल मॉडल का टैस्ट किया गया था।

इस वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाते हैं। ऐसे में यह भी देखा गया है कि ट्राइबर की सुरक्षा रेटिंग पुराने रेनों उत्पादों की तुलना में बेहतर हुई है। Global NCAP ने पहले क्विड और डस्टर का भी टैस्ट किया था, जिन्हें क्रमशः 1-स्टार और 0-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी।

आपको बता दें कि रेनों ट्राइबर 7-सीटर MPV को पिछले साल 5.30 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।

1.0-लीटर इंजन के साथ आती है ट्राइबर

नई रेनों ट्राइबर में इसका मौजूदा बीएस6 मानकों पर आधारित 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

आपको बता दें कि Global NCAP इन दिनों भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध लोकप्रिय कारों का क्रैश-टैस्ट कर रही है, ताकि सुरक्षित कारों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। Global NCAP ने अब तक भारत की कई कारों के क्रैश टैस्ट किए हैं। इनमें टाटा अल्ट्रोज़, टाटा टियागो, टाटा नेक्सन, वोक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और अन्य कई कारें शामिल हैं। इन कारों को क्रैश टेस्ट में Global NCAP ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग या उससे ज्यादा की सुरक्षा रेटिंग प्रदान की हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static